अवैध डंपिंग… गाडि़यां जब्त

रिकांगपिओ — शौंगठोंग परियोजना निर्माण कार्यों में कई अनियमितताएं बरते जाने के आरोपों के बीच परियोजना निर्माण कंपनी पर अवैध डंपिंग का एक और मामला दर्ज हुआ है। कंपनी द्वारा शौंगठोंग परियोजना निर्माण कार्य के दौरान सुरंगों से निकलने वाले मलबे को चोलिंग के निकट राजलो नामक स्थान पर वन भूमि पर गिराए जाने का मामला सामने आया है। मामले का पता चलते ही बीट गार्ड मीरू ने कंपनी की दो गाडि़यों को सील कर अपने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट पे्रषित की है। बताया जाता है कि कंपनी द्वारा इस तरह चोरी-छिपे और भी कई स्थानों पर अवैध रूप से मलबा डंप करने के मामले सामने आ रहे हैं।  बताया जाता है कि कंपनी परियोजना से निकलने वाले लाखों टन मलबे को चिन्हित स्थानों पर न रख कर करच्छम से पवारी के बीच राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 सहित शौंगठोंग-पवारी लिंक मार्गों के दोनों और अवैध रूप से डंप करवा रही है। इतना ही नहीं कंपनी चोरी-छिपे सतलुज नदी के फल्ड जोन वाले क्षेत्रों में भी लाखों टन मलबा डंप कर चुकी है। यदि गर्मियों में सतलुज नदी का बहाव अचानक बढ़ता है तो सतलुज नदी बाढ़ का रूप भी ले सकती है। ऐसी सूरत में सतलुज नदी के आसपास के क्षेत्रों में जान-माल की भारी क्षति भी हो सकती है।