आईआरडीपी छात्र फ्री में करेंगे पढ़ाई

हमीरपुर— प्राइवेट स्कूलों में नए सेशन से 25 फीसदी गरीब छात्रों को दाखिल किया जाएगा। शिक्षण संस्थान से डेढ़ किलोमीटर दायरे के आईआरडीपी छात्रों को फ्री में शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी। छात्रों का खर्चा प्रदेश सरकार स्कूल प्रबंधन को देगी। आर्यन पब्लिक स्कूल भोटा में सोमवार को हमीरपुर जिला के सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक रवित चंद कटोच ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल को 2018-19 सत्र में 25 फीसदी गरीब छात्रों को स्कूलों में दाखिला देना सुनिश्चित करें। पहली से छठी कक्षा में नए सत्र से स्कूल अपने डेढ़ किलोमीटर दायरे में आईआरडीपी के छात्रों को दाखिल करना सुनिश्चित करें। गरीब छात्रों से स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई भी फीस न वसूली जाए। छात्रों का स्कूल खर्च सरकार द्वारा स्कूलों को दिया जाएगा। इसके अलावा सत्र 2018-19 के लिए नई मान्यता व रिन्यूअल लेने के लिए 28 फरवरी तक स्कूल आवेदन कर सकते हैं। बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल व जिला पब्लिक स्कूल संघ के प्रधान देवराज वर्मा, महासचिव राजेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।  बैठक में भोरंज, बिझडी़ व हमीरपुर के बीपीईओ सहित स्कूल प्रबंधकों ने भाग लिया।