आईटीआई खेलों का आगाज  

बिलासपुर  —जिला बिलासपुर के निजी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की 13वीं जिला स्तरीय पुरुष व महिला वर्ग की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को राजकीय औद्योगिक संस्थान बिलासपुर के प्रांगण में हुआ। शुभारंभ समारोह में उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर उन्होंने मार्च पास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण करने के उपरांत अनुशासन से खेलने की शपथ दिलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों से आए खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासन में रहकर खेल को खेल भावना से खेलना आवश्यक है और खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे वातावरण का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बच्चों का कौशल विकास तभी संभव हो सकता है जब वे प्रशिक्षण के साथ-साथ नशे से दूर रहकर खेल व सांस्कृति गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा  कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बच्चों की रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके माध्यम से बच्चें नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल हो कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में इस वर्ष औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिए अलग से एक प्रदर्शनी स्टाल आबंटित किया जाएगा, जिसमें आईटीआई प्रशिक्षुओं द्वारा स्वयं तैयार किए गए अच्छे व बेहतर किस्म के मॉडलज प्रदर्शनी में प्रदर्शित करने होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के उपनिदेशक को भी स्कूली फर्नीचरों की मरम्मत आईटीआई प्रशिक्षुओं से ही करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने आईटीआई प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कुछ नया करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली आईटीआई को जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं प्रधान आईटीआई खेलकूद संघ कुलदीप चंद चड्डा ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के उपरांत अपने संबोधन में बताया कि जिला स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग की छह दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता एक मार्च तक चलेगी। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में जिला की 11 टीमों के 256 प्रशिक्षु बच्चे भाग ले रहे है । जबकि महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं 27 फरवरी से आरंभ की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मार्च पास्ट में बेहतर प्रस्तुति देने के लिए न्यू डोगरा आईटीआई बिलासपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि मां संतोषी आईटीआई घुमारवीं को द्वितीय तथा राजकीय आईटीआई बिलासपुर को तृतीय स्थान हासिल हुआ । कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच मां संतोषी आईटीआई घुमारवीं तथा हिल्ज प्राइवेट आईटीआई के बीच खेला गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई मंडी तरुण कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई घुमारवीं अंशुल भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश आईटीआई स्ांघ के महासचिव परमानंद आजाद, खेलकूद प्रभारी नंद किशोर, प्रधानाचार्य आईटीआई बरठीं अजेश कुमार, आयोजन सचिव ताराचंद धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत बामटा सीमा चंदेल, प्रेम औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के प्रधान प्रेम डोगरा, महासचिव दीपचंद, मस्तराम वर्मा, अमरनाथ शर्मा, जयपाल, लीला शर्मा सहित विभिन्न आईटीआई के पीटीआई व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आईटीआई प्रशिक्षु उपस्थित रहे।