आईटी सैल ने बेहतरीन काम पर थपथपाई पीठ

ऊना – हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र बीजेपी आईटी सैल की बैठक में स्थानीय विश्राम गृह में प्रदेश भाजपा आईटी सैल सहसंयोजक राहुल डोगरा और पुनीत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता आईटी सेल हमीरपुर संयोजक अनिल डढवाल ने की। इस बैठक में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों आईटी सैल की महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए सराहना की गई। राहुल डोगरा ने कहा कि बीजेपी आईटी सैल ने विधानसभा चुनावों में जिस प्रकार से कर्मठता के साथ काम किया है और प्रदेश में जनता के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से मुद्दों को उठाया है और पार्टी के पक्ष को रखा है, वह सराहनीय रहा है। इसका लाभ पार्टी को हुआ है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम अपनी बात जनता तक पहुंचा सकते हैं। बीजेपी आईटी सैल ने हमीरपुर क्षेत्र में पार्टी के 17 हलकों में कार्य किया है, उसी प्रकार अब लोकसभा चुनाव में भी हमें एकजुट होकर के पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि सांसद द्वारा किए गए कार्यों को प्रमुखता से जनता के समक्ष रखना होगा। उन्होंने कहा कि आईटी सैल के कार्यकर्ता मजबूत इरादों के साथ अभी से लोकसभा चुनावों के लिए मैदान में डट जाएं। इस अवसर पर जिला आईटी सेल के संयोजक बलविंद्र कुमार गोल्डी ने जिला आईटी सैल द्वारा किए गए कार्यों की रूपरेखा रखी।