इंटरनल असेस्मेंट को तैयार करेंगे खाका

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का अंतराष्ट्रीय  दूरवर्ती एंव मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र की आगामी एक दो दिनों के भीतर रूसा में इंटरनल  असेस्मेंट करवाने के मामले में अपने विभागों के शिक्षकों के साथ बैठक करेगा। विवि में शीतकालीन अवकाश समाप्त हो चुके है ऐसे में इक्डोल प्रशासन ने यह फैंसला ले लिया है कि अब वो इस मामले के समाधान के लिए बैठक पहले अपने विभागों के शिक्षकों के साथ करेगा। इसके बाद बैठक में जो भी चर्चा  विवि के द्वारा इक्डोल को  रूसा के तहत छात्रों की इंटरनल असेस्मेंट करवाने के निर्देशों पर की जाएगी उसे विवि प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा। इस बैठक को इक्डोल द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत यूजी में लागू सीबीसीएस सिस्टम के नियम एक समान कर कालेजों के लिए तय नियमों के आधार पर ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दुरवर्ती एंव मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के लिए भी नियम एक समान करने को लेकर की जा रही है। रूसा के तहत विश्वविद्यालय  अनुदान आयोग के तय नियमों में कालेजों में छात्रों की परीक्षाएं  100 अंकों की परीक्षा हो  रही है। इसमें 30 अंक छात्रों को इंटरनल असेस्मेंट और 70 अंक थ्योरी परीक्षा के मिल रहे है। अब विवि ने इक्डोल को भी इसी अंक आंबटन के नियम के आधार पर परीक्षा करवाने के  निर्देश आगामी सत्र के लिए दिए  है जो इक्डोल के लिए संभव नहीं हो पा रहा है। अब इक्डोल अपनी इस समस्या का समाधान तलाशने की तैयारी में लग गया है। अभी तक  इस नियम से छुट विवि ने इक्डोल को दे रखी थी और परीक्षाओं के सीधे 100 अंक ही इक्डोल छात्रों को दिए जा रहे है। इस मामले को लेकर विवि प्रशासन ने इक्डोल के कार्मस सकायं के छात्रों को सत्र 2017-18 के लिए  छूट भी प्रदान कि है। इस छूट में 100 अंक ही थ्योरी परीक्षा के शामिल करने की छूट मात्र इस सत्र के लिए प्रशासन ने दी है। इस छूट के बाद अन्य कोई छूट इक्डोल को नहीं दी जाएगी। रूसा के नियमों के तहत अभी परीक्षाओं के पैर्टन में छात्रों को 70 अंक थ्योरी और 30 अंक प्रैक्टिल इंटरनल असेसमेंट के लिए दिए जाते हैं। ऐसे में सत्र 2018-19 के लिए इक्डोल केंद्र को भी यूजीसी के तय नियमों के तहत ही परीक्षाएं करवाने के आदेश है। इसमें इक्डोल को भी थ्योरी की परीक्षा के साथ ही छात्रों की इंटरनल असेसमेंट  करनी होगी लेकिन इक्डोल को इंटरनल असेस्मेंट के लिए जो परेशानी आडे़ आ रही है वो है छात्रों की कक्षाएं सुचारू रूप से न लगना।  ऐसे में किस आधार पर छात्रों का आंकलन इस 30 अंकों की इंटरलन असेस्मेंट के लिए किया जाएगा यह स्पष्ट नहीं हो पा  रहा है।