उद्योगों की संख्या में होगा इजाफा

ऊना —ऊना जिला के अंतर्गत नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए उद्योग विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। उद्योग विभाग ने जिला में दो नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने के चलते ऊना में उद्योगों की संख्या में और इजाफा होगा। उद्योग विभाग ने बनगढ़ और बसोली में नए औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए सर्वे प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि उद्योग विभाग की प्रक्रिया सिरे चढ़ती है तो इसका लाभ स्थानीय लोगों के साथ ही युवाओं को मिलेगा। युवाओं के लिए भी रोजगार के नए साधन सृजित होंगे। उद्योग विभाग ऊना के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से बनगढ़ और बसोली में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए सर्वे प्रक्रिया शुरू की गई है। यहां पर करीब चार हजार कनाल जमीन सरकारी क्षेत्र में आती है। यदि विभाग को करीब दो हजार कनाल तक जमीन भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवा दी जाती है तो इन क्षेत्रों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो सकते हैं, जिससे नई औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से इस प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि ऊना जिला के तहत औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर, टाहलीवाल, अंब, गगरेट में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए गए हैं। नामी औद्योगिक इकाइयों द्वारा उद्योग चलाए जा रहे हैं, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। वहीं, पंडोगा में भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। इसके लिए उद्योग विभाग की ओर से मार्च या अप्रैल माह में प्लाट आबंटन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। वहीं, अब उद्योग विभाग की ओर से नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।