उम्र के साथ नहीं आती समझदारी

एक शोध में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि उम्र बढ़ने के साथ समझदारी नहीं आती है। ओरेगॉन स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए अध्ययन में कहा गया है कि जीवन में कठिनाइयों का अनुभव करने वाले अन्य के मुकाबले अधिक गंभीर होते हैं। इसके लिए किसी खास उम्र तक पहुंचना जरूरी नहीं होता है। अध्ययन में विशेषज्ञों ने कहा कि लंबी बीमारी या जीवन की अन्य गंभीर परिस्थिति से गुजरने के बाद कई चीजों के प्रति हम गंभीर हो जाते हैं। परिस्थितियों को समझने का हुनर उनमें आ जाता है।