ऊना में दस लाख ठगे

जालसाजों ने रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

ऊना— थाना सदर ऊना के तहत बसाल में रेलवे में नौकरी के नाम पर दस लाख रुपए ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस पर पुलिस ने एक महिला सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार कांता देवी निवासी अप्पर बसाल ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले समीप के नारी गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके बेटे को रेलवे में नौकरी दिलवाने की बात कही थी। रेलवे में नौकरी दिलाने की एवज में व्यक्ति ने दस लाख रुपए की मांग की। व्यक्ति ने पहले पांच लाख रुपए लिए, जिसके बाद तीन लाख और दो लाख रुपए कांता देवी से लिए। जैसे-तैसे इन्होंने पैसों का इंतजाम करके उक्त व्यक्ति को दे दिए। नौकरी न मिलने पर काफी समय तक जब पैसे भी वापस नहीं किए तो करीब छह माह पहले भी कांता देवी ने इसकी शिकायत पुलिस के पास की थी, जिसमें नारी गांव का रहने वाले इस व्यक्ति ने कुछ दिनों का समय मांगा और पैसे वापस देने की बात कही थी,  लेकिन इसके बाद भी जब इस व्यक्ति ने रकम वापस नहीं की तो  उक्स व्यक्ति सहित जो कि इस मामले में संलिप्त थे, के खिलाफ शिकायत थाना सदर ऊना में मंगलवार को दर्ज करवाई।  इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।