ऊना में दो जगह पकड़ी शराब की खेप

गगरेट — पंजाब से शराब की तस्करी कर प्रदेश सरकार को राजस्व का चूना लगाने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए गगरेट पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से देशी शराब की साठ पेटियां पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीमावर्ती जिला होने के चलते यहां सक्रिय शराब माफिया बड़े पैमाने पर पंजाब से शराब की तस्करी कर जहां मुनाफा कमा रहा है तो वहीं सरकारी राजस्व को भी चूना लग रहा है। जिला के शराब कारोबारी को भी पुख्ता सूचनाएं मिल रही थी कि गगरेट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पंजाब से शराब की तस्करी की जा रही है। इसके चलते शराब कारोबारी के गुप्त सूत्र पिछले कई दिनों से शराब माफिया का पीछा कर रहे थे। उन्हें पुख्ता सूचना मिली थी कि पंजाब से मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि शराब की बड़ी खेप प्रदेश की सीमा में दाखिल करवाई जा रही है। इस सूचना के आधार पर उक्त टीम ने गगरेट पुलिस को सूचित किया और इस सूचना के आधार पर एएसआई दिलबाग सिंह पर आधारित टीम ने होशियारपुर-गगरेट सड़क मार्ग पर आशा देवी के समीप नाका लगाया हुआ था। इसी बीच एक स्कार्पियो गाड़ी रात करीब सवा एक बजे आती दिखाई दी। जब इस गाड़ी को रोक कर इसकी तलाशी ली गई तो इसमें साठ पेटी देशी शराब मोटा संतरा की बरामद हुईं। इनकी बिक्री सिर्फ पंजाब में ही की जा सकती थी। इस मामले से यह भी स्पष्ट हो गया है कि शराब तस्करी के लिए किस प्रकार लग्जरी गाडि़यों का प्रयोग हो रहा है। पुलिस ने इस बावत संघनेई गांव के दो आरोपियों भूपिंदर सिंह व शरीफ मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शराब की यह खेप संघनेई गांव में ही लेकर जानी थी। जिला पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस बावत गगरेट पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।