एक नजर

By: Feb 25th, 2018 12:49 am

इनवेस्टमेंट ओरिएंटेड एप्रोच पर सेमिनार

चंडीगढ़— सिटीजंस अवेयरनेस ग्रुप ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल यूनियन ऑफ  जर्नलिस्ट्स की सहभागिता में और सेबी के सिक्योरिटीज बाजार जागरूकता अभियान की देखरेख में इनवेस्टमेंट ओरिएंटेड एप्रोच बॉय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया। सेमिनार शनिवार को लॉ भवन, सेक्टर 37 में एनयूजे की 19वीं वार्षिक कन्वेंशन के मौके पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी  तेजिंदर सिंह लूथरा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने वित्तीय निवेश पर पहले सत्र को संबोधित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इस तथ्य पर जोर दिया कि जिस तरह से क्त्राइम रिपोर्टिंग का दायित्व वरिष्ठ पत्रकारों को दिया जाता हैए उसी तरह से बिजनेस रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों को भी अपने क्षेत्र और विषय के बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है। उन्हें कारोबारी दुनिया की विस्तृत जानकारी के साथ अन्य टर्मनोलॉजी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बिजनेस रिपोर्टिंग को संपूर्ण तौर पर देखने की जरूरत पर जोर दिया और बताया कि ये कैसे निवेशकों को प्रभावित करती है। वित्तीय निवेश के पहले सत्र में बोलते हुए हरबिंदर सिंह सोखी, मैनेजर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इनवेस्टर प्रोटेक्शन फंड ने कहा कि बीएसई, बचत को निवेश में बदलने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रयास कर रही है कि इसका उपयोग कॉर्पोरेट्स और फंड की जरूरत वाले संगठनों की जरूरतों को पूरा करने के साथ राष्ट्र निर्माण में भी किया जाए।

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कल

चंडीगढ़— हरियाणा सरकार द्वारा 26 फरवरी को यमुनानगर में एक राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उनके कल्याण के लिए काम करने वाले सर्वोत्तम संस्थान को भी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि होंगे। विधायक बलवंत सढ़ौरा, घनश्याम दास अरोड़ा और श्याम सिंह राणा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।  उन्होंने बताया कि दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत, सरकारी क्षेत्र या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्त्रमों के सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारियों के लिए दो पुरस्कार उप.निदेशक कार्यालय पशुपालन एवं डेरीए झज्जर के सहायक श्री चंद्र प्रकाश तथा करनाल के सोनू वर्मा को दिए जाएंगे। इन्हें क्रमशः 25000 रुपए और 15000 रुपए की नकद राशि के साथ शील्ड और स्क्रॉल भी प्रदान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App