एक साथ 20 को नौकरी

बीबीएन— कर्मचारी राज्य बीमा निगम की राष्ट्रीय स्तर पर हुई भर्ती में हिमाचल के 20 युवाओं की नियुक्ति हुई है। ईएसआईसी में हिमाचल के लगभग 20 बेरोजगारों को रोजगार मिला है। इनकी नियुक्ति बुधवार को निगम के बद्दी स्थित कार्यालय में रखे सादे कार्यक्रम में हुई। ईएसआईसी के पदाधिकारियों ने भी इन युवाओं की खुशी में इजाफा करते हुए इन युवाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पहले तो सभी युवाओं को गुलाब का फूल भेंट कर उनका स्वागत किया, वहीं ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेश दीपक जोशी ने सभी के लिए प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करवाया। ऐसा पहली बार हुआ है कि ईएसआईसी में हिमाचल के इतने अधिक युवाओं को एक साथ रोजगार मिला हो व जिला हमीरपुर के सबसे अधिक चार युवाओं के रोजगार मिला है। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी देवव्रत यादव ने नए कर्मचारियों के  लिए रखे विशेष प्रशिक्षण शिविर में अनुशासन में रहकर अपना कार्य करने के लिए मार्ग दर्शन किया। ईएसआईसी कामगार यूनियन के प्रधान आलोक रंजन तथा सचिव चंद्रशेखर ने इस मौके पर सभी नए आने वाले कर्मचारियों को आपसी भाईचारा व प्यार बनाकर निगम की सेवा करने की सलाह दी। कांगड़ा से चार, हमीरपुर से दो, बिलासपुर से दो, सोलन से एक, शिमला से दो, तथा कुल्लू , किन्नौर , सिरमौर व चंबा से एक-एक युवकों ने कार्यग्रहण भी कर लिया है, जबकि बचे छह अन्य युवा भी जल्द ही ईएसआईसी के प्रदेश कार्यालय बद्दी में कार्यग्रहण कर लेंगे। यह राष्ट्रीय स्तर की खुली भर्ती थी,जिसमें हिमाचल के युवाओं ने बाकी राज्यों दिल्ली, हरियाणा, यूपी, व बिहार को पछाड़ते हुए बाजी मारी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर ईएसआईसी के जनसंपर्क अधिकारी देवव्रत यादव, कर्मचारी संघ के प्रधान आलेक रंजन, सचिव चंद्रशेखर व राजेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, सूरजभान, मनोज कुमार, सुमित चभा, संदीप कुमार, हेमराज राणा, चीना गुप्ता, पप्पू यादव आदि उपस्थित रहे।