एचपीयू में छात्रों को मैस सुविधा नहीं

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद होस्टलों में लौट कर आए छात्रों को मैस सुविधा विवि प्रशासन नहीं दे रहा है। विश्वविद्यालय के हर एक होस्टलों में छात्र लौट आए हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुविधाएं छात्रों को मुहैया नहीं करवाई जा रही हैं। हालांकि मैस खोलने की मांग को पहले भी छात्र विवि प्रशासन के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने उस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। छात्रों की मांग को नंजरअंदाज करने के विरोध में और छात्रों के समक्ष आ रही समस्याओं के विरोध में एसएफआई विवि इकाई ने बुधवार को परिसर में विवि चीफ वार्डन का घेराव किया। अवकाश के समय अपने-अपने घरों में गए छात्र वापस विवि के छात्रावासों में लौटे है, लेकिन विवि प्रशासन ने मात्र एक्का-दुक्का होस्टल की ही मैस खुली रखी है। मैस खुली न होने से छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रावासों की मैस खोलने के साथ ही एसएफआई ने होस्टलों में मुरम्मत का जो काम अधूरा रह गया है, उसे भी जल्द से जल्द पूरा करने की मांग विवि चीफ वार्डन अर्पणा नेगी से की है।