एजेंट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

संतोषगढ़  – पंजाब के जिला होशियारपुर के एक ट्रैवल एजेंट पर संतोषगढ़ के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत होशियारपुर पुलिस के पास युवकों ने दर्ज करवाई है। ठगी का शिकार हुए संतोषगढ़ के कश्मीरी लाल, मक्खन सिंह, जसविंद्र सिंह, देसराज, रमेश कुमार, रोहित, रिंकू, दयानंद, गोपाल कृष्ण, अभिषेक पुरी, विजय कुमार मंगी, नरेश व सतनाम सिंह ने कहा कि होशियारपुर के ट्रैवल एजेंट ने उन्हें कुवैत की एक बड़ी कंपनी में शट डाउन वीजा पर विदेश में काम करने की बात कही थी। इसके बदले में प्रति युवक से 35-35 हजार रुपए लेकर कुवैत का वीजा व हवाई टिकट दिए। एजेंट ने युवाओं से कहा कि उनकी फ्लाइट मंगलवार सुबह नौ बजे दिल्ली एयरपोर्ट से है। सभी युवक जब फ्लाईट लेने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो एयरपोर्ट अथारिटी ने उनके वीजा व टिकट को जाली करार दिया। इतनी बात सुनते ही युवाओं के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवाओं ने ट्रैवल एजेंट द्वारा दिए गए सभी नंबरों पर फोन किया, लेकिन सभी नंबर बंद आ रहे थे। ठगी का शिकार हुए युवाओं ने कहा कि उक्त टै्रवल एजेंट ने उन्हें वीजा व टिकटों की जांच करवाने का समय ही नहीं दिया क्योंकि सोमवार शाम को उसने वीजा व टिकटें दी और मंगलवार सुबह की फ्लाइट बता दी थी।