एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 1.97 लाख उड़ाए

मैहतपुर, दौलतपुर चौक— जिला ऊना के मैहतपुर और दौलतपुर चौक की दो महिलाओं के खाते से शातिरों ने एक  लाख 97500 रुपए उड़ा लिए। मैहतपुर की पीडि़त महिला ने पुलिस को  बताया कि 26 जनवरी को वह मैहतपुर में एटीएम से रुपए निकलवाने   गई थी।  रसीद न निकल पाने पर वहां पहले से खड़े एक शातिर ने उसे रसीद निकलवाने में मदद करने के लिए उसका एटीएम कार्ड मांगा,महिला ने उसे अपना एटीएम कार्ड दे दिया। इसी दौरान शातिर ने  एटीएम कार्ड बदलकर दे दिया। शातिर ने बाद में महिला के खाते  एक लाख 58 हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बारे में उसे चार-पांच दिन बाद पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की छानबीन करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं नगर पंचायत दौलतपुर चौक में एटीएम कार्ड बदलकर 39,500 रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है।  मरवाड़ी  की सुनीता कुमारी ने अपने भतीजे को 27 दिसंबर को पैसे निकलवाने भेजा था, परंतु उसने पैसे निकलने के लिए किसी अजनबी व्यक्ति की सहायता ले ली। उक्त शातिर ने कार्ड से 4000 रुपए  तो निकाल कर  दे दिए पर बड़ी होशियारी से कार्ड बदल लिया।  शातिर ने उसी दिन खाते से 39500 रुपए निकालकर खाता खाली कर दिया।  उधर, चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को बैंक खुलने पर सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जाएगी और उपयुक्त कारवाई को जाएगी।