एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 50 हजार साफ

गगल— गगल के यूको बैंक की एटीएम में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार साथ लगते  गांव बैदी के ब्रिजमोहन 16 फरवरी को पैसे निकालने एटीएम में गए। वहां जब उनके पैसे नहीं निकल रहे थे तो दो अज्ञात ठग युवक एटीएम में आए और उनकी पैसे निकालने में मदद करने के दौरान एटीएम कार्ड बदल कर ले गए ।   बैंक के प्रबंधक अभिषेक ठाकुर ने बताया कि ब्रिज मोहन को इस बात का तब पता  चला जब 17 फरवरी सुबह उनके फोन पर मैसेज आए कि उनके खाते से अलग-अलग जगहों पर पचास हजार रुपए निकल गए हैं ।  इस बारे उन्होंने गगल पुलिस में शिकायत भी की है । थाना प्रभारी गगल नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल ली है जिसमे दो अज्ञात ठग युवक जो देखने मे पंजाबी या हरियाणवी दिखते हैं नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इन अज्ञात ठगों की तलाश शुरू कर दी है। गौर रहे कि गगल जैसे उभरते हुए कस्बे में नामी गिरामी बैंकों की शाखाएं है ंऔर इस कस्बे में नौ एटीएम है परंतु हैरानी की बात यह है कि किसी भी एटीएम में कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं है ।