एनएसयूआई ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

बिलासपुर – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में बुधवार को एनएसयूआई की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए ठाकुर ने छात्र हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया । उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने यह हस्ताक्षर अभियान राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किया है, जिसमें छात्र हित से संबंधित मुद्दों पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को मांग  पत्र सौंपेगी।

भर्ती करेगी

बिलासपुर- उद्योग जगत की नामी कंपनी जैनपैक्ट लिमिटेड  23 फरवरी को शिवा इंजीनियरिंग कालेज चांदपुर बिलासपुर में इंजीनियरिंग गे्रजुएट्स व डिग्री ग्रेजुएट्स की भी भर्ती करेगी। यूनाइटेड किगंडम बेसड उद्योग जगत की यह नामी कंपनी 1000 से भी ज्यादा रिक्तियों के लिए साक्षात्कार लेने जा रही है, जिसमें प्रदेश के सभी निजी व सरकरी क्षेत्र के इंजीनियरिंग व डिग्री कालेजों के पास आऊट व अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। चयनित विद्यार्थियों को दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में नौकरी प्रदान की जाएगी और दो लाख तक का सालाना पैकेज प्रदान किया जाएगा। यह कंपनी बीटेक सभी टे्रडस के साथ बीसीए, बीबीए, बीकॉम, बीएसी, बी फॉर्मेसी, (बीकॉम-एमबीए) व सभी टेक्निकल गे्रजुएट्स को चयनित करके मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान करेगी और साक्षात्कार की इस प्रक्रिया में वर्ष 2016, 2017 व 2018 के पासआउट बैच के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।