एप्शा शर्मा मिस, रितिक शर्मा मिस्टर फेयरवेल

हमीरपुर— हमीरपुर पब्लिक स्कूल रामनगर में बारहवीं के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों ने सीनियर क्लास के बच्चों का स्वागत करते हुए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। मिस्टर फेयरवेल रितिक शर्मा और मिस फेयरवेल एप्शा शर्मा को चुना गया। इसके अलावा मिस्टर परफेक्ट संयम ठाकुर और मिस परफेक्ट आंचल शर्मा को चुना गया। छात्रा महक जसवाल व वंशिका शर्मा ने विदाई समारोह के मंच का संचालन किया। बारहवीं के छात्रों से रेड कारपेट पर कैटवॉक करवाया और इंट्रोडक्शन राउंड करवाया गया। इसके बाद पार्टी को आगे बढ़ाते हुए ग्यारहवीं के आर्यन भारवाज ने प्रभुदेवा के अंदाज में सोलो डांस की प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी। हिमांशु ने काला चश्मा गाने पर डांस कर सभी का मन मोह लिया। राहुल ठाकुर व पलक रांगड़ा ने भी सोलो डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसके बाद मिस व मिस्टर फेयरवेल के लिए छात्रों से बाकी के राउंड करवाए गए। इसमें रैंप वॉक ट्रूर्थ और डेयर, सवाल-जवाब और अंताक्षरी आदि राउंड करवाए गए। इसके जज का कार्यभार सुनील दत्त व मति रेखा जसवाल को दिया जाया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक जय चंद, प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप, उपप्रधानाचार्या नीलम कंवर सहित अन्य स्टाफ  उपस्थित रहा। बारहवीं के सभी छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों ने उपहार देकर अपना प्यार जताया। सीनियर क्लास के बच्चों ने स्कूल प्रधानाचार्य घनश्याम चौधरी व अन्य स्टाफ  के साथ सभी छात्रों का आभार व्यक्त किया और स्कूल से जुड़ी अपनी यादों को सब के साथ साझा किया।