एमडी ने नहीं ली थी लिखित शिकायत

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

हमीरपुर  —गुरु-शिष्या दुराचार मामले में पीडि़त छात्रा ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीडि़ता का आरोप है कि कालेज प्रबंधन ने उनकी लिखित शिकायत नहीं ली थी। यह खुलासा पीडि़ता के हवाले से जारी शिकायत पत्र में हुआ है। नाबालिग छात्रा ने पुलिस अधीक्षक के नाम पत्र लिखा है। इस में पीडि़ता ने कहा है कि कालेज प्रबंधन ने मेरी लिखित शिकायत नहीं ली थी। जब कालेज प्रबंधन से आरोपी प्रवक्ता पर कार्रवाई करने की मांग की गई, तो इसे लिखित में शिकायत देने के लिए कहा गया था। इसके बाद कालेज प्रबंधन ने इसकी लिखित रूप से शिकायत नहीं ली। आरोपी को हिरास्त में लिए जाने के बाद अब कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे बुरी तरह बदनाम किया है। फेसबुक व व्हाट्सऐप पर गंदे-गंदे फोटो को इसकी इमेज से जोड़ा गया है। पीडि़ता के हवाले  से जारी शिकायत पत्र में गलत प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पीडि़ता का पुलिस को दिया गया शिकायत पत्र मीडिया में भारतीय जनवादी नौजवान सभा ने जारी किया है। इसमें पीडि़ता ने बताया है कि बीती नौ फरवरी 2018 को कालेज के प्रवक्ता ने इसके साथ जबरदस्ती की। इसकी शिकायत कालेज के एमडी से की गई थी। इस पर कालेज प्रबंधन ने लिखित रूप में शिकायत करने को कहा, परंतु बाद में लिखित शिकायत नहीं ली गई। पीडि़ता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि घटनाक्रम के बाद कुछ लोगों ने मुझे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सऐप में गंदे-गंदे चित्र अपलोड किए हैं, जोकि किसी और के हैं। पीडि़ता ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पीडि़ता ने कहा है कि सबसे पहले इस मामले में कालेज प्रबंधन को ही अवगत करवाया गया था, लेकिन कॉलेज की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जब दोषी जेल में बंद है और कानून अपना काम कर रहा है तो कुछ लोग किसी अन्य लड़की के आपत्तिजनक फोटो इसकी इमेज के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं, जोकि शर्मनाक है।  नौजवान सभा को कहना है कि सोची समझी साजिश के तहत लड़की को बदनाम किया जा रहा है, ताकि यह केस कमजोर पड़े और आरोपी को सजा न हो। जाहिर है कि शहर के एक निजी कालेज में प्रवक्ता ने बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा से दुराचार किया है। आरोपी को हिरास्त में लिए जाने के बाद पीडि़ता का फोटो व ऑडियो वायरल हो गया है। इस तरह पीडि़ता की पहचान सार्वजनिक की जा रही है।  आरोपियों के खिलाफ मांगी कड़ी कार्रवाई  भारत की जनवादी नौजवान सभा हमीरपुर ने निजी कालेज दुष्कर्म मामले में लड़की को सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा बदनाम करने की कोशिश की कड़ी निंदा की है। नौजवान सभा के राज्याध्यक्ष अनिल मनकोटिया ने बताया कि बुधवार को पीडि़ता ने लिखित शिकायत एडिशनल एसपी हमीरपुर को सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App