एसीआर ने रोकी प्रोमोशन

शिक्षा विभाग को साल भर से नहीं मिली कर्मचारियों की वार्षिक रिपोर्ट

शिमला— शिक्षा विभाग में पिछले एक साल से स्कूल, कालेज व उपनिदेशकों के कार्यालय से कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) शिक्षा विभाग में नहीं भेजी है। बुधवार को शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर शिक्षा विभाग के तहत कार्य करने वाले अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे उनके अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट भेजें। शिक्षा विभाग ने अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि स्कूल, कालेज व जिला शिक्षा कार्यालय से 10 मार्च, 2017 के बाद किसी भी कर्मचारी व अधिकारी की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट नहीं आई है, जिस वजह से शिक्षा विभाग कर्मचारियों की पदोन्नति व वेतन बढ़ोतरी नहीं कर पा रहा है। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि अधिकारी अपने कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट श्रेणी बार करने के बाद निदेशालय को भेजें। विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई अधिकारी व कर्मी एसीआर समय पर नहीं देता है तो रिपोर्टिंग अधिकारी अपने लेबल पर एसीआर तैयार कर कार्यालय तक भेजे।

सौ दिन के टारगेट में शामिल

एसीआर का मुद्दा शिक्षा विभाग ने 100 दिन के टारगेट में शामिल किया है। विभाग ने सभी उपनिदेशकों सहित स्कूल, कालेज के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे 20 फरवरी तक समाप्ति प्रमाण पत्र व 25 फरवरी तक विशेष संदेशवाहक द्वारा निदेशालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों की एसीआर रिपोर्ट भेजें। विभाग ने साफ कहा है कि अगर इस बार एसीआर समय पर शिक्षा निदेशालय नहीं पहुंचती है तो इसकी जिम्मेदारी रिपोर्टिंग अधिकारी की होेगी।