औचक निरीक्षण किया

परवाणू —परवाणू में मंगलवार को नाप तोल विभाग की तीन सदस्यी टीम ने औचक निरीक्षण कर एक गैस एजेंसी का चालान किया। मंगलवार को नाप तोल विभाग की टीम ने निरीक्षक पीके मेहता की अगवाई में परवाणू की गैस एजेंसियों का औचक निरीक्षण किया। विभाग ने परवाणू की दो गैस एजेंसियों मां दुर्गा गैस एजेंसी व विकास गैस एजेंसी के डिस्ट्रीब्यूशन प्वांइट्स का भी निरीक्षण किया, इस दौरान विभाग ने सेक्टर-एक, , सेक्टर-पांच, आइशर गेट व मसुलखना के प्वांइट्स पर निरीक्षण किया। इस दौरान बरोटीवाला का कुछ भाग जो कि परवाणू एरिया में आता है में एक एजेंसी को कम भार होने पर चालान भरा, निरीक्षक पीके मेहता ने बताया कि पहली फरवरी से 13 फरवरी तक वाट माप सत्यापन न करने पर परवाणू में विभिन्न व्यवसायों में जिनमें किराना, हार्डवेयर, सरकारी डिपो आदि का निरीक्षण कर अलग-अलग स्थानों में पांच लोगों के चालान भरे गए हैं।