कच्चा माल नहीं ढोएंगी परिवहन सभाएं

By: Feb 25th, 2018 12:16 am

निजी सप्लायर की मनमानी से परेशान पदाधिकारियों ने लिया अहम फैसला

बिलासपुर— बिलासपुर और सोलन जिलों की सीमा पर बाग्गा में स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में निजी सप्लायर द्वारा किए जाने वाले कच्चे माल का ढुलान अब परिवहन सभाओं की गाडि़यां नहीं करेंगी। जब तक निजी सप्लायर कंपनी द्वारा निर्धारित किया गया ढुलान भाड़ा नहीं देंगे, तब तक ढुलान नहीं किया जाएगा। बिलासपुर में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कार्यरत परिवहन सभाओं के पदाधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि अपनी मर्जी से कच्चा माल लोड करने वाले ट्रक आपरेटरों की गाडि़यों को छह माह के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। खारसी परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस कंपनी में कार्यरत सोलन और बिलासपुर जिलों की कुल 4500 के करीब छह टायर और दस टायर वाली गाडि़यां ढुलान का कार्य करती हैं, लेकिन सप्लायर कंपनी की मनमानी का खामियाजा आपरेटरों को भुगतना पड़ रहा है। विडंबना यह है कि कंपनी ने कच्चे माल का ढुलाई रेट 650 प्रति टन तय कर रखा है, जबकि निजी सप्लायर आगे ट्रक आपरेटरों को मनमाने ढंग से कभी 400 रुपए, तो कभी 410 या 420 रुपए प्रति टन ढुलाई रेट दे रहा है। निजी सप्लायर की मनमानी से अब ट्रक आपरेटर तंग हो चुके हैं और अब एकजुट होकर निजी सप्लायर की मनमानी का बड़े स्तर पर विरोध करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार को आयोजित की गई मीटिंग में दाड़लाघाट और सोलन ट्रक आपरेटर यूनियन के प्रधान रतन मिश्रा, खारसी परिवहन सभा के प्रधान महेंद्र सिंह, सदस्य धर्मपाल ठाकुर, परसराम ठाकुर, राज कुमार और कुलदीप, परिवहन सभा रानीकोटला के प्रधान प्रेमसिंह ठाकुर, उपप्रधान बबलू शर्मा, महासचिव मान सिंह, सदस्य अशोक ठाकुर, दीपचंद शर्मा, सुरेंद्र वर्मा, तरसेम ठाकुर, अजीत सेन, बलदेव, हेमराज, सुरजीत व कैप्टन सुरेंद्र व महासचिव जोगिंद्र पाल इत्यादि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।

प्राइवेट सप्लायर कर रहे शोषण

दौलत सिंह ठाकुर ने बताया कि कंपनी द्वारा माल ले जाने व वापसी लाने का भाड़ा निर्धारित किया गया है। वापसी का भाड़ा 60 प्रतिशत जाने के भाड़े का दिया जाता है। बाग्गा से माल ले जाने के कुल भाड़े का वापसी 60 प्रतिशत भाड़ा दिया जाना अनुबंध में है, लेकिन कंपनी को सप्लाई होने वाला कोयला, लोहा मिट्टी व जिप्सम इत्यादि को निजी सप्लायर बुंगा साहिब, कीरतपुर साहिब व काहनपुर खुई से केवल वापसी का 30 से 35 प्रतिशत ही भाड़ा दे रहे हैं। इससे ट्रक आपरेटर का डीजल का वापसी का खर्चा भी पूरा नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि निजी सप्लायर ट्रक आपरेटरों का जमकर शोषण कर रहे हैं, जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निजी सप्लायर स्वयं एक ट्रक लोड करने पर तीन हजार रुपए से ज्यादा कमाई कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App