कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 18 लाख

By: Feb 1st, 2018 12:10 am

ऊना में मलाहत के युवक को शातिर ने लगाया चूना

ऊना— ऊना जिला के अंतर्गत गांव मलाहत के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को सौंप दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में युवक ने आरोप लगाया है कि उसे जिला के एक एजेंट से कनाडा भेजने की बात हुई थी। इस दौरान एजेंट ने इनसे विभिन्न किस्तों में करीब 18 लाख रुपए की राशि भी एेंठ ली। जब एजेंट से कनाडा ले जाने की बात हुई तो एजेंट उसे दिल्ली ले गया। इस दौरान एजेंट द्वारा इस युवक कनाड़ा के बजाए दुबई भेज दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि दुबई में करीब एक माह  के बाद वह जैसे-तैसे दिल्ली वापस आ गया  और एजेंट को आपबीती बताई। शिकायतकर्ता ने बताया कि एजेंट ने उसे फिर भरोसा दिलाया कि दोबारा कनाडा भेजेगा, लेकिन इस दौरान पीडि़त को छह माह तक दिल्ली में विभिन्न स्थानों में रखा गया। साथ ही विदेश भेजने का झांसा दिया जाता रहा। इसके बाद इस युवक को लुधियाना में भेज दिया गया। लुधियाना से परिजन  युवक को ऊना वापस ले आए हैं। अब परिजनों ने एजेंट की शिकायत पुलिस प्रशासन से की है। पुलिस प्रशासन ने एजेंट को ऊना थाना को भी तलब किया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि शिकायत पुलिस में दी गई है। उधर, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा छानबीन शुरू कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App