करसोग में लिफ्ट को कसरत शुरू

करसोग —विधानसभा के 100 बिस्तरों वाले नागरिक चिकित्सालय में लगभग 43 लाख रुपए से लिफ्ट का प्रावधान हो सके, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं व धनराशि भी लोनिवि को दे दी गई है। विधायक हीरा लाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 100 बिस्तरों वाला नागरिक चिकित्सालय भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान 2012 में करसोग की जनता के नाम स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जहां कर दिया गया था वहीं अब भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही करसोग अस्पताल  के बहुमंजिला भवन में रोगियों की सुविधा के लिए लिफ्ट योजना को मूर्त रूप दिया जा सके इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग से कनिष्ठ अभियंता राजीव महाजन अपने सहयोगी दौलतराम के साथ विभागीय उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश अनुसार करसोग अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने बहुमंजिला भवन में जहां लिफ्ट स्थापित की जानी है वहां का निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। जुटाई गई जानकारी के अनुसार पांच मंजिला करसोग अस्पताल के भवन में अभी तक लिफ्ट का प्रावधान नहीं हो पाया है, जबकि भवन निर्माण के नक्शे में लिफ्ट को स्थापित किया जाना रखा गया था जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिकल विंग से कनिष्ठ अभियंता राजीव महाजन से इस बारे बात की गई तो उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से मिले दिशा-निर्देश अनुसार करसोग अस्पताल में लिफ्ट योजना को मूर्त रूप दिया जा सके, इसके लिए मौका किया गया है जिसकी जानकारी जल्द ही उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। पांच मंजिला भवन में रोगियों की सुविधा के लिए जो लिफ्ट लगनी है उसमें एक दर्जन से डेढ़ दर्जन तक रोगियों को धरातल मंजिल से पांचवीं मंजिल तक एक साथ लिफ्ट से जाने की सुविधा मिल सकती है। सरकार के दिशा-निर्देशन में रोगियों की सुविधा के लिए जल्द लिफ्ट लगे इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। विधायक हीरा लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार करसोग के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, नागरिक चिकित्सालय के बहुमंजिला भवन में जल्द लिफ्ट की व्यवस्था हो इसके लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।