करसोग में सजा विधिक साक्षरता शिविर

करसोग  – विकासखंड करसोग की दूरदराज ग्राम पंचायत परेसी में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सिविल जज करसोग एवं विधिक साक्षरता समिति करसोग के अध्यक्ष नव कमल द्वारा की गई। इस मौके पर अधिवक्ता धर्म प्रकाश शर्मा व अधिवक्ता देवेंद्र चौहान साहित ग्रामीण लोग भी उपस्थित थे। विधिक साक्षरता शिविर की जानकारी अधिवक्ता धर्म प्रकाश शर्मा ने देते हुए बताया कि इस मौके पर सिविल जज नव कमल द्वारा ग्रामीण लोगों को बताया गया कि वे किस प्रकार निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सिविल जज नव कमल ने क्षेत्र की परेसी पंचायत के ग्रामीण लोगों को बताया कि गुजारा भत्ता, घरेलू हिंसा, रैगिंग तथा साइबर क्राइम आदि अपराधों पर किस प्रकार वे न्याय पा सकते हैं। शिविर में अधिवक्ता धर्म प्रकाश शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम, सूचना अधिकार तथा निःशुल्क कानूनी सहायता पर विस्तृत जानकारी रखी। अधिवक्ता देवेंद्र चौहान ने घरेलू हिंसा, गुजारा भत्ता, मुफ्त कानूनी सहायता, जमीनी मामले की जानकारी विस्तारपूर्वक बताई। सिविल जज करसोग नव कमल ने कहा कि इस प्रकार के विधिक साक्षरता शिविर करसोग के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज के अंदर सभी नागरिक कानून के प्रति तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों।