कल बंद रहेगी बिजली

शिमला – शिमला शहर में एक दिन के लिए पानी की आपूर्ति बाधित हो सकती है। शहर को पेयजल सप्लाई करने वाले मुख्य पेयजल स्त्रोत अश्वनी खड्ड की बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी, जिस कारण यहां  से आंशिक रूप से पेयजल सप्लाई में प्रभाव पड़ सकता है। शिमला को पानी की आपूर्ति करने वाले अश्वनी खड्ड के लिए बिजली बोर्ड के जतोग सब-स्टेशन से बिजली दी जाती है। यहां से बिजली देने के बाद ही अश्वनी खड्ड की पंपिंग मशीनरी काम करती है।  यहां बिजली बोर्ड अपने जतोग सब-स्टेशन में कुछ जरूरी काम करने जा रहा है।  समय-समय पर यहां काम होते रहते हैं क्योंकि बड़ा सब स्टेशन होने के चलते इसकी मैंटेनेंस जरूरी है। जतोग सब स्टेशन की क्षमता 132 /66/33 केवी की है। इससे कई छोटे सब-स्टेशन जुड़े हुए हैं जो भी 18 फरवरी की राहत को बाधित रहेंगे। 18 फरवरी की रात को जतोग सब स्टेशन में शटडाउन लिया जा रहा है। इससे 33 केवी क्षमता के फीडर भराड़ी, शोघी, धामी तथा अश्वनी खड्ड चलते हैं। अश्वनी खड्ड के साथ-साथ यहां भराड़ी, शोघी, धामी में भी बिजली बोर्ड के 33-केवी फीडर बंद रहेंगे। इस कारण से लगभग पूरे शिमला में ही रात के समय बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता  ने बताया कि 18 फरवरी की रात को एक से तीन बजे तक जतोग स्टेशन को बंद किया जाएगा और उस दौरान बिजली कर्मचारी यहां काम करेंगे। यहां जरूरी कार्य होने हैं, ताकि बिजली की आपूर्ति में सामान्य रूप से कोई दिक्कत ना आए।  रात्रि तीन बजे के बाद आपूर्ति को सुचारू बना दिया जाएगा। इस दौरान रात में शिमला शहर व इसके साथ लगते क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट्स भी बंद पड़ सकती है, जिसकी संभावना है। वैसे अन्य स्टेशनों से जरूरी सुविधाओं को चालू रखने के लिए प्रयास किए जाएंगे परंतु बीच में दिक्कत हो सकती है।