कांगड़ा की क्योरी पंचायत सबसे साफ

बिलासपुर— स्वच्छता में कांगड़ा जिला की क्योरी पंचायत ने राज्य पहला स्थान प्राप्त किया है। क्योरी पंचायत को प्रदेश सरकार द्वारा महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है। यही नहीं, पंचायत को इनाम के तौर पर 10 लाख रुपए की राशि भी दी गई है, जिससे यह पंचायत अपने स्तर से कार्यक्रम या फिर स्वच्छता को लेकर इसे खर्च कर सके। जानकारी के अनुसार कांगड़ा पंचायत की क्योरी पंचायत की स्वच्छता व उनके द्वारा बीड़ (पैराग्लाइडिंग एरिया) में प्लास्टिक की बोतलें और कूड़े को इकठ्ठा कर बनाया गया सामान अपने आप में लाजवाब है। ऐसा दृश्य किसी पंचायत या फिर किसी भी गांव में नहीं है, जिसके चलते यह पंचायत हिमाचल प्रदेश में स्वच्छता को लेकर प्रथम रही। गौर हो कि महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार उस पंचायत को मिलता है, जिसने स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे हिमाचल में सबसे बेहतरीन कार्य किया हो। विभागीय अधिकारी बताते हैं कि यह योजना पहले ब्लॉक स्तर पर शुरू होती है, जिसमें ब्लॉक स्तर की पंचायतें अपने स्तर पर स्वच्छता को लेकर कार्य करती हैं। इस दौरान इन पंचायतों का चयन हर जिला में परियोजना अधिकारी द्वारा किया जाता है, वहीं यह प्रक्रिया इसके बाद डिवीजन, जिला और अंत में स्टेट लेवल में की जाती है। इस दौरान यह सब पड़ाव पार करने के बाद ही चयनित पंचायतों का निरीक्षण किया जाता है। जो पंचायत स्वच्छता को लेकर प्रदेश भर में बेहतरीन कार्य व स्वच्छ पंचायत रखती है, उस पंचायत को अवार्ड दिया जाता है। कांगड़ा की क्योरी पंचायत को मंडी, शिमला और सिरमौर जिला टक्कर दे रहे थे, लेकिन अंत में स्व्च्छता का खिताब हासिल कर लिया। बता दें कि इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक टीम का चयन किया जाता है, जिसमें चयनित पंचायतों का निरीक्षण कर उनके कार्य का आकलन होता है।