कांगड़ा में भी हाई अलर्ट

By: Feb 22nd, 2018 12:16 am

जम्मू-कश्मीर, पंजाब के आतंकी हमलों के बाद सटी सीमाओं पर बढ़ेगी चौकसी

धर्मशाला— प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी ने जम्मू-कश्मीर औरपंजाब के हालात देखते हुए कांगड़ा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले बढ़ रहे हैं, इस पर अब कांगड़ा भी अपनी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाएगा। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा सहित वीआईपी सुरक्षा में भी अब विशेष ध्यान देने को कहा गया है। सुरक्षा समीक्षा के दौरान प्रदेश पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त राज्य पुलिस प्रमुख ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांगड़ा में जिला के पुलिस अधिकारियों व राज्य गुप्तचर विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें जिला में सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की गई। जम्मू एवं राज्य के हालात से राज्यों के पड़ोसी जिलों की सुरक्षा के परिदृश्यों में पैदा हुए हालात पर चर्चा की गई। श्री मरडी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि अंतरराज्यीय सीमा जो जम्मू एवं कश्मीर व पंजाब के साथ लगती है, उस पर कड़ी चौकसी बरती जाए। साथ ही अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोहों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनकी सूची का पड़ोसी राज्यों के पुलिस प्रशासन के साथ अदान-प्रदान किया जाए। मादक द्रव्य माफिया की गतिविधियां सख्ती से रोकने के लिए विशेष प्रयत्न करने के बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए। राज्य पुलिस महानिदेशक ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु गुडि़या व होशियार हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर समयवद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के बारे में भी दिशा-निर्देश दिए।

दलाईलामा को वीआईपी सिक्योरिटी

पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी ने जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान बुधवार को तिब्बती सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा की सुरक्षा की समीक्षा की। उन्होंने दलाईलामा सहित यहां आने वाले वीआईपी की सुरक्षा को भी विशेष ध्यान देने को कहा। पुलिस प्रमुख ने परमपावन दलाईलामा से भी शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App