कायाकल्प में कुल्लू नंबर-1

इस बार पालमपुर सेकेंड, तीसरे स्थान पर रहा नूरपुर सिविल अस्पताल

मंडी— केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाई गई कायाकल्प योजना में इस बार का विजेता क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू रहा है। कायाकल्प में टॉप-तीन विजेताओं में से दो अस्पताल कांगड़ा जिला के ही हैं। नागरिक अस्पताल पालमपुर दूसरे नंबर पर रहा है। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले दोनों अस्पतालों को 20-20 लाख रुपए मिलेंगे। कायाकल्प में तीसरा स्थान सिविल अस्पताल नूरपुर ने झटका है, जिसे दस लाख रुपए का चेक जारी किया गया है। कायाकल्प के तहत प्रदेश के 42 अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी को करीब एक करोड़ 14 लाख 50 हजार रुपए राशि जारी होगी। छह अस्पतालों को प्रशंसा पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिन्हें तीन-तीन लाख रुपए की कायाकल्प के तहत मिलेगी। इस बार कायाकल्प में तीन कैटेगरी में अवार्ड दिए गए हैं। पहली कैटेगरी में तीन विजेता और छह प्रशंसा पुरस्कार बांटे गए हैं, जबकि दूसरी कैटेगरी में भी तीन विजेता और चार प्रशंसा पुरस्कार दिए गए हैं। दूसरी कैटेगरी में सिविल अस्पताल करसोग पहले नंबर पर रहा है, जिसे सात लाख रुपए की इनामी राशि मिलेगी। सीएचसी बीड़ और सीएचसी पूह तीसरे स्थान पर रही है। कैटेगरी दो में तीन सिविल अस्पतालों व एक सीएचसी को कमेंडेशन प्राइज के तहत एक-एक लाख रुपए मिलेंगे। इनमें सिविल हास्पिटल डलहौजी, हरोली, मनाली व सीएचसी चुवाड़ी शामिल हैं। तीसरी कैटेगरी में विजेता रहने वाले प्राइमरी हैल्थ सेंटर को दो लाख रुपए, जबकि कमेंडेशन प्राइज के लिए पीएचसी को 50-50 हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी। तीसरे वर्ष में इस बार विजेता सेहरा कुल्लू अस्पताल के सिर सजा है, जबकि इससे पहले रिकांगपिओ और धर्मशाला अस्पताल भी विजेता रह चुके हैं।