कालाअंब के होनहारों पर इनामों की बौछार

कालाअंब —हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट कालाअंब में आयोजित हुई स्पोर्ट्स मीट 2018 के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी टीम के लिए सोमवार को एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि के रूप में संस्थान के वाइस चेयरमैन विकास बंसल ने शिरकत की। गु्रप के डीन अकेडिमिक डा. एसके गर्ग ने मुख्यातिथि का बुके देकर स्वागत किया। डा. गर्ग ने कहा कि इस मीट को करवाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक तौर पर अर्ल्ट एवं शारीरिक तौर पर फिट रखना था जो कि उनके व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है। मुख्यातिथि ने अपने कर कमलों द्वारा विजयी टीम को पुरस्कार प्रदान किए तथा उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में इसी प्रकार लग्न एवं मेहनत से बढ़ते रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस स्पोर्ट्स मीट-2018 में पुरस्कार पाने वालों में फ्लैग मार्च में एमबीए एवं एमसीए की टीम, व्बायज क्रिकेट प्रतियोगिता में सिविल विभाग की टीम, शॉटपुट में व्बायज में सन्नी, अर्थ, सतीश, शॉटपुट गर्ल्स में रंजीता, विजय, प्रियंका, वालीबाल में स्कील्ड डिवलेपमेंट टीम, ब्वायज क्रिकेट प्रतियोगिता में बीटेक द्वितीय वर्ष की टीम, गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में नर्सिंग टीम, फुटबाल प्रतियोगिता में एपी ब्रदर्स टीम, बैडमिंटन में तेरेशाह  बीटेक, ब्वायज में दीपक फार्मेसी, कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में रोन्या एवं न्यापी, चिंकी और गामनी बीटेक सिविल, रस्साकशी में बीटेक सिविल गर्ल्स टीम एवं व्बायज में सिविल टीम, चैस प्रतियोगिता में कल्पना, न्यापी, व्बायज में पाकोमैलिंग, नितिश, बास्केटबाल में गर्ल्स की सिल्वर स्टार टीम एव व्बायज में यनदोल दस वॉरियर टीम, 100 मीटर दौड़ में व्बायज में सतीश, सुरजीत, रोहित, गर्ल्स में विजय, प्रियंका, अंबिका, 200 मीटर दौड़ में गर्ल्स में विजय, पुष्पलता एवं प्रियंका इत्यादि शामिल हैं। इस मौके पर हिमालयन गु्रप के वाइस चेयरमैन विकास बंसल, अकेडमिक डीन डा. एसके गर्ग, इंजीनियरिंग कालेज के डायरेक्टर डा. अनिल डंडवाल, डिप्लोमा के प्रिंसीपल मनजीत सिंह, रजिस्ट्रार राकेश शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मैंबर्स, टीपीओ प्रवीन शर्मा, राहुल कुमार, नावेद, नलनी, शालू, प्रवीन कुमारी, महेश ठाकुर, गगनदीप, जय  प्रकाश सहित सभी विद्यार्थी  उपस्थित थे। हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट के चेयरमैन रजनीश बंसल ने अपने संदेश में विजयी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि आज प्रत्येक विद्यार्थी के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है और हम खेल के माध्यम से ही एकता की कड़ी को और मजबूत कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेल को खेल की भावना से खेल खेलने के लिए प्रेरित किया।