किन्नौर के पांच संपर्क मार्ग चार दिन से ठप

रिकांगपिओ  – बर्फबारी थमने  के चार रोज बाद भी किन्नौर जिला में पांच संपर्क सड़क मार्गों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें नही चल पाने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कई मील पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसें गांव नेसंग, आसरंग, रिस्पा, लबर व रोधी आदि क्षेत्रों के संपर्क सड़को पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें बीते चार दिनों से अपने गंतव्य स्थानों तक नहीं जा पा रही हैं। इन मार्गो पर बर्फ की मोटी परत जमी होने के कारण बसे नहीं चल पा रही हैं। इन संपर्क मार्गों पर से पूरी तरह बर्फ हटाए जाने के बाद ही बसें चलाना संभव हो पाएगा। उक्त संपर्क मार्गों पर बसें नहीं चल पाने के कारण इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कई मीलों पैदल चलने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सरकार, प्रशासन व सबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी से मांग की है कि उक्त सभी संपर्क मार्गों पर से बर्फ पूरी तरह हटाई जाए ताकि निगम की बसें सुगमता से अपने गंतव्य स्थानों तक आ-जा सकें।