किसान बने मार्केट कमेटी का अध्यक्ष

अर्की — सोलन जिला मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पद पर किसी किसान की ताजपोशी की जाए। किसान विकास मंच अर्की विधानसभा के अध्यक्ष बृज लाल ठाकुर व महासचिव भूप चंद अत्री ने संयुक्त रूप से पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार से यह मांग की है। उनका कहना है कि किसानों के कृषि उत्पादों का सही ढंग से विपणन हो सके इसके लिए आवश्यक है कि इस पद पर ऐसे व्यक्ति को बिठाया जाए, जिसे खेतीबाड़ी का संपूर्ण ज्ञान हो तथा किसानों की समस्याओं से अवगत हो। उन्होंने अर्की में बनाए गए किसान भवन की दुर्दशा पर भी चिंता व्यक्त की। किसान विकास मंच के अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर का कहना था कि लाखों की लागत से बना यह भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भवन को किसानों की सहूलियत के लिए तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा बनाया गया था, जिसमें किसान अपने कृषि उत्पादों को बेचने के साथ-साथ दूर दराज से आने वाले किसान रात्रि विश्राम भी कर सकें। परंतु जहां भवन की धरातल पर बनी दुकानों को स्थानीय दुकानदारों को किराए पर दे दिया गया है, वहीं किसान भवन में बने तीन कमरे भी पिछले कई वर्षों से बंद पड़े हैं। उन्होंने मांग की कि इस भवन का प्रबंधन किसान विकास मंच के पास सौंप दिया जाए।