कुलदीप की नाटियों ने लूटी शिवरात्रि

पांचवीं संध्या नाटी किंग के नाम, इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा का भी चला जादू

मंडी —अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही। उनकी नाटियों ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। उनके तड़कत-फड़कते नगमों ने युवाओं को खूब नचाया, तो पांचवीं संध्या में इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा के तराने भी खूब गूंजे। अनुज शर्मा ने अपनी मीठी आवाज में फिल्मी गानों से पंडाल में उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कुलदीप शर्मा ने गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मुंडूए मिलदी शिमला बाजारा प्यारी रूमतिये, किंदी चाली मेरी झूरिए, नाचदे आजे रे लाडि़ये गुडि़ए, किंदी चाली ऊषा साणिए व होरी काती काकड़ी से समां बांधा। इसके बाद उन्होंने रोहड़ू जाणा मेरी आमिए, प्यारी मोनिका, पाणी री टांकी, साइबा रिए बीबीए, गिरी रे गिरी रे गिरी व कुल्लू मनाली लागा मेला नाटी से दर्शकों को खूब नचाया। इससे पहले इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा ने लाल इश्क गीत से कार्यक्रम शुरू किया। इसके बाद कभी-कभी मेरे दिल में याद आती है, खामोशियां, लंदन ठुमकदा, ले जाएं कैसे हवाएं, हल्का-हल्का सुरूर व लंबी जुदाई गीत से दर्शकों की वाहवाही लूटी। संध्या का आगाज सूरजमणि के शहनाई वादन से हुआ। संध्या में वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

20 नहीं, अब 21 को निकलेगा ड्रा

मंडी— उपायुक्त ऋ ग्वेद ठाकुर ने बताया कि रेडक्रास सहयोग स्लिप का ड्रा 20 फरवरी की जगह 21 फरवरी को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा किअब शिवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर 21 फरवरी को सायं पांच बजे पड्डल मैदान में निकाला जाएगा।

इन्होंने ने भी जमाया रंग

जोगिंद्रनगर के सुरेंद्र, सुंदरनगर की दीक्षा, गौरव, धीरज, रोशन कुमार, आस्था, रजनी सकलानी, देवी सिंह, नम्रता, विशाल, विवेक, जैसिका शर्मा, अजय कुमार मंडी, शिवानी नेरचौक, श्रेया गुलेरिया चैलचौक ने अपने गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मदन कला मंच शिमला, दीपक आजाद सराज, मोहन लाल चौपाल, सुरेंद्र कला मंच ठियोग, परी यूजिकल ग्रुप पालमपुर, सुरेंद्र सुरी शिमला, अंजलि बंसल मंडी, ावनेश्वरी सांस्कृतिक दल बाशिंग, लक्ष्मी देवी कांगड़ा, रमेश कुमार कुल्लू, नाट्य रंगशाला सतोहल, शारदा शर्मा शिमला, संगीत सदन मंडी, पायल ठाकुर मंडी, नितेश राजपूत चंबा, एस.आर. हरविन पंजाब, पूर्ण शिवा व हारमनी बैंड व क्जाकिस्तान के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर संध्या को यादगार बनाया। इससे पहले दिव्य ज्योति स्कूल मंडी, अरुण सरस्वती मंदिर, विपाशा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।