कृमि मुक्ति दिवस को स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारियां

कुल्लू – 19 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत देश भर में 19 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों, किशोरों व नवयुवाओं को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजोल दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में सभी सरकारी-निजी स्कूलों, अन्य शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 124098 बच्चों-किशोरों को कृमिनाशक दवाई दी जाएगी। इसके साथ-साथ बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता और हाथों की सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा।  डा. सुशील चंद्र ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सहयोग से एक व्यापक कार्य योजना तैयार की है। इस संबंध में अध्यापकों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों और आशा वर्करों को प्रशिक्षित कर दिया गया है और उन्हें एल्बेंडाजोल की खुराक और खिलाने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी बच्चों के अभिभावकों, अध्यापकों, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा वर्करों और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से कृमि मुक्ति अभियान में अपना योगदान देने की अपील की है।