खाद्य तेल सस्ते, गुड़-चीनी महंगी

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर मिश्रित रुख रहने के बीच स्थानीय ग्राहकी सुस्त पड़ने से मंगलवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकतर खाद्य तेलों के भाव लुढ़क गए। इसके अलावा चीनी और गुड़ में नरमी रही, जबकि दालों में मिलाजुला रुख रहा। गेहूं और चने में टिकाव रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अप्रैल वायदा 30 रिंगिट उतरकर 2513 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। मार्च का अमरीकी सोया तेल वायदा हालांकि 0.05 सेंट की बढ़त में 31.90  सेंट प्रति पाउंड पर पहुंच गया।