गंदगी फैलाने पर कसेगा शिकंजा

 बिलासपुर  —अब गंदगी फैलाने वालों पर सीसीटीवी पैनी नजर रखेगा। अगर कोई गंदगी फैलाता पाया जाता है तो नगर परिषद द्वारा उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बिलासपुर शहर में जल्द ही अब हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे है, जिससे यह वार्ड की सफाई व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। हालांकि अभी तक इस संदर्भ यह पता नहीं लगा है कि कितने कैमरे शहर में लगाए जा रहे है, परंतु बिलासपुर उपायुक्त के बजट भवन में आयोजित बैठक में एडीएम विनय ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया है। बिलासपुर शहर में सफाई की व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए समय-समय पर नगर परिषद से सफाई व्यवस्था को लेकर रिपोर्ट मांगी जाती है और भविष्य में आ रही समस्याओं के बारे भी विचार-विमर्श किया जाता है। इसी के चलते जिला प्रशासन ने अब डंपिंग साइट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद शुरू की है, ताकि गंदगी फैलाने वाले शरारती तत्वों पर विशेषकर ध्यान रखा जाए। हालांकि अभी तक इन सीसीटीवी कैमरों पर कितने पैसे व्यय किए जाएंगे, इसके बारे भी खुलासा नहीं हुआ है। परंतु जिला प्रशासन बताता है कि जल्द ही शहर के वार्डाें पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं इन कैमरों का कंटरोल रूम डीसी ऑफिस या फिर नगर परिषद में होगा्र, ताकि प्रशासनिक  कर्मचारी हर स्थान पर नजर रख सके। वहीं अगर कोई गंदगी फैलाता पाया जाता है तो उक्त समय पर ही नगर परिषद उक्त स्थान पर जाकर कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। बिलासपुर एडीएम विनय ठाकुर बतातें हैं कि नगर परिषद द्वारा शुरू की गई डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की सुविधा बहुत सक्रिय है।  लोग भी इस योजना में काफी सहयोग कर रहे हैं। इसी के साथ बिलासपुर को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बनाने के लिए जिला प्रशासन नई से नई योजनाएं शुरू करेगा, ताकि सफाई व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रहे।