गर्ल्ज होस्टल में तैनात हो गार्ड

नबाही  —सरकाघाट कालेज के कन्या छात्रावास के बाहर सोमवार रात्रि कुछ शराबियों ने खूब हुड़दंग मचाया और गाली-गलौज भी की। इससे छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रावास में स्थायी वार्डन व सुरक्षाकर्मी न होने के कारण छात्राओं में काफी खौफ है। इस बाबत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरकाघाट इकाई ने मंगलवार को महाविद्यालय में कन्या छात्रावास में स्थायी वार्डन व सुरक्षाकर्मी मुहैया करवाने हेतु प्रदर्शन कर कालेज प्रशासन का घेराव किया। प्रांत सह मंत्री विशाल सकलानी ने बताया कि उक्त समस्या को हल करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को छात्रावास के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात करने को कहा गया है। इकाई अध्यक्ष प्रिंस शर्मा सहित परिषद के अन्य सदस्यों ने चेतावनी भी दी कि यदि जल्द सुरक्षाकर्मी व स्थायी वार्डन नहीं रखे गए, तो उग्र आंदोलन होगा। वहीं, छात्रा प्रमुख आरती ठाकुर ने कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए तथा कड़ी कार्रवाई उनके खिलाफ  की जाए। इस मौके पर निशांत, साहिल, अनिता, समीक्षा, सन्नी, सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस बारे में प्राचार्य डा. श्याम सिंह ठाकुर का कहना है कि छात्रावास में हुड़दंग मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि उक्त समस्या को जल्द हल  किया जाएगा।