घुमारवीं में चलेंगी दो बसें

 घुमारवीं —घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि लोगों को सुविधा देने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार दो बसें चलाएंगी, जिनमें एक बस जाहू से चंडीगढ़ तथा दूसरी घुमारवीं-बेला रूट पर दौड़ेगी, जिससे लोगों का आने-जाने में कोई असुविधा न हो।  इन रूटों पर चलने वाली बसों को शीघ्र हरी झंडी दिखाकर लोगों को सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। विधायक राजेंद्र गर्ग घुमारवीं में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। श्री गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ जाने तथा वापस आने के लिए घुमारवीं क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतें रहती हैं। लोगों की डिमांड पर इस बस को जाहू से चलाया जाएगा। जो कि वाया मोरसिंघी व दाभला सहित अन्य गांवों से गुजरकर घुमारवीं पहुंचेगी, जिसके बाद यह बस चंडीगढ़ जाएगी। जाहू से सुबह के समय चलने वाली इस बस से पीजीआई जाने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी। जबकि चंडीगढ़ से यह बस दोपहर को वापस आएगी, जिसमें घुमारवीं की ओर आने वाले लोगों को सीट भी मिल जाएगी। विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं के लिए दूसरा रूट बेला से घुमारवीं को स्वीकृत हुआ है। यह बस सुबह मटियाल-बेला से चलेगी। इस बस की समयसारिणी स्कूल के समय के अनुसार ही चलाई जाएगी। इस मौके पर राकेश ,अश्वनी, महेंद्र पाल रतवान, राजेश, नरेश व सोमेश सहित अन्य उपस्थित थे।