चंडीगढ़ में एनआईपीएम स्टूडेंट चैप्टर की शुरुआत

चंडीगढ़ — नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ पर्सोनल मैनेजमेंट पंजाब चैप्टर ने एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, चंडीगढ़ में, छात्रों के लिए एक स्टूडेंट चैप्टर शुरू किया है। एनआईपीएम पंजाब मानव संसाधन प्रबंधकों का एक पेशेवर संगठन है, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर तथा चंडीगढ़ शामिल हैं। नया चैप्टर, एमिटी बिजनेस स्कूल, सेक्टर 67, मोहाली में आयोजित एक समारोह में लांच किया गया। चैप्टर के अध्यक्ष, एसपी बंसल ने बताया कि इस क्षेत्र में एनआईपीएम का पहला स्टूडेंट चैप्टर, उद्योगों और एकेडमी के बीच गैप को खत्म करेगा और इच्छुक छात्रों को नई प्रबंधन तकनीकों से रू-ब-रू कराएगा। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे तो और भी अनेक फायदे होंगे। चैप्टर के उपाध्यक्षए डा. मदन एमएस औलख ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और छात्रों के चैप्टर के गठन के महत्व के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। बंसल ने अपने उद्घाटन भाषण में स्टूडेंट चैप्टर के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की और ऐसा अवसर देने के लिए एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल चंडीगढ़ की निदेशक, डा. शिवाली धींगड़ा का धन्यवाद किया। उन्होंने स्टूडेंट चैप्टर के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला और छात्रों से इसका लाभ लेने को कहा। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्रों को नया प्रबंधन ज्ञान प्राप्त करने में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और उनके लाभ के लिए साल भर विभिन्न कार्यक्रमों आयोजित करने की भी जानकारी दी।