चुवाड़ी में ‘परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा’ की सौगंध

‘दिव्य हिमाचल’ के बैनर तले स्कूल-कालेज के छात्रों सहित, समाजसेवी संगठनों ने निकाली स्वच्छता रैली

चुवाड़ी— प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ का स्वच्छता के प्रति अलख जगाने का कारवां मंगलवार को चुवाड़ी पहुंचा। ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले कस्बे के निजी व सरकारी स्कूल और कालेज के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली को लेकर समाजसेवी संगठनों, नगर पंचायत व वन विभाग स्टाफ  के अलावा स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्वच्छता रैली को जनहित सभा चुवाड़ी के प्रधान केवल कृष्ण बहल व सचिव उत्तम चंद कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगलवार सवेरे करीब साढे़ दस बजे ‘दिव्य हिमाचल’ के बनैर तले छात्रों का हजूम अस्पताल परिसर के मेन गेट से स्वच्छता का अलख जगाने को लेकर रवाना हुआ। रैली मेन बाजार से गुजरती हुई हनुमान मंदिर से वापस चौगान पहुंची। बाद में चौगान में रैली का हिस्सा बने छात्रों व अन्य लोगों को ‘परिवेश संरक्षण ध्येय हमारा’ के तहत स्वच्छता की सौगंध दिलाई गई। चुवाड़ी चौगान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केवल कृष्ण बहल व उत्तम चंद कौशल ने ‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता का अलख जगाने की भूमिका की सराहना की। उन्होंने मीडिया ग्रुप को प्रदेश का एकमात्र संपूर्ण समाचार पत्र बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य और हिमाचली प्रतिभाओं को विभिन्न इवेंट्स के माध्यम से पहचान दिलवाने के लिए प्रयासों को सराहा। रैली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी, हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी, किड्स कैंप पब्लिक स्कूल चुवाड़ी, डिग्री कालेज, राइजिंग स्टार पब्लिक स्कूल, समाजसेवी जनहित सभा चुवाड़ी, वन विभाग, नगर पंचायत के पदाधिकारियों व स्टाफ  सहित स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।