चोरों के निशाने पर भगवान का घर

 पांवटा साहिब —पांवटा साहिब व आसपास के इलाकों में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी के घर ही नहीं बल्कि अब तो भगवान के घरों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है। इस बार चोरों के निशाने पर ग्रामीण क्षेत्र का प्राचीन मंदिर रहा है, जहां शातिर हजारों रुपए की नकदी व रेजगारी पर हाथ साफ किया है। जानकारी के मुताबिक सिंघपुरा पुलिस चौकी के तहत ग्राम पंचायत डोबरी सालवाला में स्थित प्राचीन नाग नावणा देवता मंदिर में शातिरों ने करीब 14 हजार रुपए की नकदी चोरी की है, जिसमें आठ हजार रुपए नकदी तथा करीब छह हजार रुपए की रेजगारी शामिल है। नाग देवता मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र भंडारी ने पुलिस में लिखित शिकायत में बताया है कि जब 19 फरवरी को मंदिर परिसर स्थित कार्यालय में देखा गया तो उसका दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर रखी अलमारी भी टूटी हुई थी, जिसमें से करीब आठ हजार रुपए नकद और छह हजार रुपए की रेजगारी गायब थी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे। उन्होंने बताया चोर सिर्फ नकदी ही ले गए। मंदिर में भेंट चढ़ी हुई नाग देवता की चांदी की प्रतिमाएं और एलसीडी इत्यादि अन्य सामान को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। गौर हो कि पांवटा साहिब के ग्रामीण क्षेत्र के डोबरी सालवाला पंचायत में प्राचीन नाग देवता मंदिर है, जिसकी जमीन से करीब 150 फुट खुदाई के बाद खोज की गई थी। अब यह प्राचीन मंदिर आसपास के क्षेत्रों में आस्था का केंद्र है। पहले भी दो बार इस मंदिर में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें स्थानीय नशेडि़यों की संलिप्तता सामने आई थी। थाना प्रभारी पांवटा अशोक चौहान ने मंदिर में चोरी की शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में पूछताछ और जांच की जा रही है।