छंदोह धार बनेगा पर्यटक स्थल

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

विधायक राजेंद्र गर्ग ने किया ऐलान, सड़क से जुड़ेगा जसवाणी

घुमारवीं —छंदोह धार में पर्यटक स्थल विकसित होंगे। टूरिज्म की दृष्टि से धार को विकसित करने के लिए  लोग अपने-अपने सुझाव भेजें। छंदोह-चोखणा धार पर टूरिज्म हट बनने से हजारों पर्यटक यहां पहुंचेंगे। इससे जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं धार की खूबसूरती विदेशों तक पहुंचेगी। यह ऐलान बुधवार को छंदोह व जसवाणी में अपने पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के दौरान पहुंचे विधायक राजेंद्र गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए किया। इस मौके पर विधायक ने जसवाणी गांव की सड़क को दो लाख रुपए देने की भी घोषणा की।   विधायक राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को छंदोह व जसवाणी गांव में जीत दिलाने के लिए लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा विभागीय अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। श्री गर्ग ने कहा कि छंदोह-चोखणा धार को पर्यटक स्थल पर विकसित करना उनकी प्राथमिकताओं में शुमार है। धार को टूरिज्म दृष्टि से विकसित करने को उन्होंने विधायक प्राथमिकता में भी शामिल किया है। इस मौके पर विधायक के समक्ष लोगों ने पानी तथा सड़क सहित अन्य समस्याओं को प्रमुखता से रखा। विधायक ने लोगों को समस्या के शीघ्र समाधान   का आश्वासन दिया। इस मौके पर मेहर सिंह, मनसा राम, राजेश ठाकुर, कैप्टन दाता राम, प्रीतम, मिलखी राम, मनोहर लाल व पंकज चंदेल आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App