छात्रों के एग्जाम सिर पर, सीएंडवी टीचरों की डीएलएड पीसीपी

 पांवटा साहिब — इधर स्कूली बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं और उधर शिक्षा विभाग सीएंडवी अध्यापकों की डीएलएड की पीसीपी यानी पर्सनल कांटेक्ट प्रोग्राम करवा रहा है। इस कोर्स के लिए वार्षिक परीक्षाओं का समय चुनने से, जहां बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं अभिभावकों में भी इस मामले को लेकर विभाग के प्रति रोष है। जानकारी के मुताबिक एनआईओएस के तहत सीएंडवी अध्यापकों, जिसमें डीएम, शास्त्री, ओटी व पीईटी आदि शामिल है की इस समय डीएलएड पीसीपी चल रही है। जिला भर के उक्त शिक्षक 15 दिन की इस पीसीपी में गए हुए हैं, जिससे स्कूलों में बच्चों की उक्त विषयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अकेले पांवटा के शिवपुर स्टडी सेंटर में 90 के करीब शिक्षक इस प्रोग्राम में शामिल हुए हैं, जिसमें 15 के करीब सरकारी और बाकी निजी स्कूलों के उक्त शिक्षक शामिल हैं। यह कोर्स ऐसे समय में हो रहा है जब बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं। ऐसे में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है, जिस कारण अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के प्रति रोष प्रकट किया है। अभिभावकों का कहना है कि उक्त शिक्षकों के इस कोर्स के लिए विभाग को वार्षिक परीक्षाओं के बाद कोई तिथि देनी चाहिए थी, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होती। इस प्रकार की नीतियों के कारण ही प्रदेश में शिक्षा का बेड़ा गर्क हो रहा है। वहीं इस बारे जब ओएसडी एलिमेंटरी शिक्षा दलीप सिंह नेगी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एनआईओएस का कार्यक्रम है, जिसके तहत पूरे देश के लिए एक ही समय पर पीसीपी कार्यक्रम की तिथि निर्धारित हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या शिक्षा विभाग एनआईओएस को यह नहीं बता सकता था कि इस दौरान प्रदेश में वार्षिक परीक्षाएं होती हैं तो उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तिथियां पूरे देश के लिए पहले ही निर्धारित हो चुकी है।