जल्द करें पानी की टंकियां साफ

सोलन — सर्दियों के  अवकाश के खत्म होते ही अब शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है । विभाग द्वारा जिला के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे विद्यालय में लगी पानी क ी टंकियों को साफ करवाएं । पानी की टंकियों को साफकरते समय स्कूल के प्रधानाचार्य व एसएमसी प्रधान का मौके पर होना भी अनिवार्य होगा । इसके साथ स्कूल प्रबंधन टंकियोंे को साफ करने के बाद एक पूरी फाइल को शिक्षा विभाग को भेजेगा। विभाग द्वारा सभी स्कूलों को पानी की टंकियों में ब्लीचिंग पाउडर डालने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नही शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को सफाई के दिनांक को भी पानी की टंकी पर अंकित करने के भी सख्त आदेश दिए गए हैं, ताकि आने वाले दिनों में यह आसानी से पता चल सके कि पानी की टंकी की सफाई की गई है। जानकारी के अनुसार अब शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों को कड़े निर्देश जारी कर  चुका है। विभाग की मानें तो यदि आने वाले दिनों में स्कूलोें ने पानी की टंकियों को साफ करने की रिपोर्ट  शिक्षा विभाग को नही भेजी तो स्कूल पर विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौर रहे कि अब सभी स्कूल सर्दियों के  अवकाश के बाद शुरू होने वाले हैं, ऐसे में अधिकतर स्कूलों की पानी की टंकियों को बीते दो या तीन महीनों से साफ नहीं किया गया हैं। जिसके चलते अब बच्चों को कई प्रकार की बीमारियां भी हो सकती हैं। प्रारंभिक शिक्षा के उपनिदेशक चंदेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों को  पानी की टंकियों को साफ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सभी स्कूलों ने पानी की टंकियों को साफ करने की रिपोर्ट विभाग को नहीं  भेजी तो स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टंकी पर सफाई के दिनांक को अंकित करना भी अनिवार्य होगा।