जल्द निपटाएं विभागीय कार्य

मंडी – उपायुक्त सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा की बैठक का आयोजन  किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभाग जन सेवाओं से जुड़े कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि गोवंश के संरक्षण व संवर्द्धन के दृष्टिगत जिला में इस समय 15 गोसदन संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौ संवर्द्धन बोर्ड में गोसदनों का पंजीकरण भी करवाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि जिला में फल-सब्जियों की निर्धारित विक्रय दरों को लागू करवाने के लिए एक निगरानी तंत्र विकसित किया गया है और निर्धारित दरों से अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारी नागरिक तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेहड़ी-फड़ी के लिए निर्धारित स्थलों पर ही विक्रेता बैठें, यह भी सुनिश्चित किया गया है। इस बारे में स्थानीय निकायों के अधिकारी व कर्मचारी भी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे शौचालय इत्यादि की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए भी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। घट्टा व जड़ोल में शौचालय सुविधा इस पर्यटन सीजन में प्रदान कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त राजमार्गों के किनारे स्थित होटल, रेस्त्रां, ढाबों इत्यादि में शौचालयों में साफ.-सफाई, पर्यटकों व अन्य यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करने व इस बारे में संकेत इत्यादि दर्शाने के निर्देश संचालकों को दिए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त  राघव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।