जीजा-साले की जान लेने के दोनों आरोपी गिरफ्तार

By: Feb 4th, 2018 12:20 am

शिमला, नाहन— शिमला में दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा दिया है। इस हत्याकांड को नाहन के ही दो भाइयों ने अंजाम दिया था।  दोनों ने हत्या लूट के इरादे से की गई । शिमला पुलिस ने जीजा-साले के दोहरे हत्याकांड को सुलझा दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले नरेश और राकेश को सिरमौर के शंभुवाला के कूण गांव में उनके घर से देर रात को पकड़ा। जांच में सामने आया है कि नरेश नाहन की एक आटा मिल के ट्रक में चालक है और  उसका भाई राकेश भी परिचालक के तौर लगाया गया था। टैम्पों का मारा गया चालक नवीन (32) और उसका साला चंद्रपाल (22) भी इसी मिल के टैम्पो में काम करता था। दोनों वाहन   गुरुवार को नाहन से आटे की सप्लाई लेकर आए थे। नवीन और  चंद्रपाल  आटा लेकर करसोग गया था, जबकि दूसरे वाहन में नरेश और उसका भाई राकेश कुमारसैन के किंगल में आटे की सप्लाई लेकर गया था। पुलिस के अनुसार ढली में दोनों वाहन मिले और मैहली बाइपास से होकर साथ निकले, जहां शील गांव से समीप नरेश और  राकेश ने नवीन और चंद्रपाल पर राडों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। शिमला पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल से जो सुराग मिले, इसके आधार पर नाहन पुलिस से संपर्क किया गया। डीआईजी साउथ रेंज आसिफ जलाल देर रात तक खुद बालूगंज थाने में एसपी उमापति जम्वाल व एएसपी प्रवीर ठाकुर के साथ मौजूद रहे । पुलिस ने नरेश के घर से पहले 91 हजार की राशि बरामद की और बाकी राशि को उसके भाई राकेश ने खेतों में छुपाई थी, जहां से वह बरामद कर दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया।  नरेश दिन भर  नवीन को कॉल करता रहा और फोन पर आखिरी बात रात करीब 11.30 बजे दोनों के बीच हुई। इसके बाद दोनों वाहन ढली में मिले और वहां से रात को दोनों वाहन साथ-साथ ही मैहली-शोघी बाइपास होकर नाहन के लिए निकल पड़े। मैहली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रात करीब 12.09 बजे दोनों वाहनों को साथ मैहली बाइपास की ओर जाते देखा गया है।  पुलिस के अनुसार शील गांव के समीप सुनसान जगह पर आरोपी नरेश ने सड़क पर ट्रक खड़ा कर दिया और कहा कि इसमें खराबी आ गई है। इस पर जब नवीन और उसका साला अपने ट्रक से सड़क पर उतरे तो नरेश और राकेश ने रॉडों से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। सिर पर लगी चोटों से दोनों बुरी तरह घायल हो गए और इसके बाद दोनों को सड़क से नीचे फेंक  दिया। आरोपी गाड़ी में रखे 2.31 लाख का कैश भी ले गए।   उधर डीआईजी आसिफ जलाल ने कहा है कि पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App