जुटाया जाएगा आवारा पशुओं का आंकड़ा

 बैजनाथ —आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसडीएम कार्यालय में चार विभागों के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन एसडीएम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित वैटरिनरी, पंचायती राज, राजस्व व आंगनबाड़ी के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए दो सप्ताह के अंदर एक तकनीकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए। एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि आंगनबाड़ी के सहयोग से क्षेत्र के तहत आने वाले पालतु, दुधारु व आवारा पशुओं की संख्या का आंकड़ा जुटाया जाएगा और वैटरिनरी के सहयोग से आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने पर विचार करके उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के तहत पंचायतों को उच्च न्यायलय के तहत गोशाला बनाने को दिए गए अधिकारों की पालना करके पंचायतों में गोशालाओं की स्थापना की जाएगी। आवारा पशुओं के लिए रेडियम युक्त पट्टे की व्यवस्था करके अंधेरे में पशुओं के चलते होने वाली दुर्घटनाओं व फसलों को होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा। उन्होने समस्त विभागों के प्रतिनिधियों से दो सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देकर भविष्य की व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया।