जोगिंद्रनगर में एटीएम कार्ड बदल डेढ़ लाख साफ

मंडी— जोगिंद्रनगर में एटीएम कार्ड बदल कर रेलवे से रिटायर्ड कर्मी को डेढ़ लाख रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है।   जानकारी के अनुसार कुलदीप चंद सूद पुत्र पूर्ण चंद ने अपना एटीएम कार्ड पोते को दिया था, लेकिन पोते ने कार्ड यह कहकर लौटा दिया कि पैसे नहीं निकल रह हैं। इसके कुछ घंटों बाद उसे मोबाइल पर पैसे निकालने के मैसेज आने लगे।  जब कुलदीप चंद ने पोते पूछा तो उसने बताया कि एटीएम मशीन में जब पैसे नहीं निकल रहे थे तो किसी अज्ञात ने उससे एटीएम कार्ड चेक करने के लिए लिया था। इसके बाद कुलदीप चंद को पूरी कहानी समझ आई और उन्होंने जोगिंद्रनगर थाना में मामला दर्ज करवाया।  पुलिस ने एटीएम की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि जितने भी पैसे निकाले गए हैं उनकी निकासी प्रदेश से बाहर हुई है। ऐेसें में पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में भी कड़ी मशक्कत करनी पडे़गी। उधर, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा  ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। मामले की जांच उपनिरीक्षक केहर सिंह कर रहे हैं।