ज्वाइनिंग डेट से मिलें वरिष्ठता लाभ

 सुंदरनगर  —प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ जिला मंडी और चच्योट खंड का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार से मिला। विज्ञान अध्यापकों की विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन विधायक के माध्यम से प्रदेश सरकार को सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक विनोद कुमार ने संघ व विज्ञान शिक्षकों की मांगों को सरकार के माध्यम से पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संघ ने मांग की है कि विज्ञान अध्यापकों का प्रायोगिक भत्ता 150 से बढ़ाकर 1000 रुपए किया जाए और वर्ष 2008 में अनुबंध पर नियुक्त अध्यापकों को प्रथम नियुक्ति की तिथि से ही वरिष्ठता प्रदान की जाए, साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की पुरजोर मांग की है। नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक व मिडल स्कूलों का एकत्रीकरण किया जाए, प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में नॉन मेडिकल और अन्य विषयों के साथ-साथ जीव विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित की जाएं। 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में गणित विषय के पेपर में कम से कम 15 अंक के प्रश्न अति लघु उत्तरीय शामिल किए जाएं। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में जय सिंह जिला सचिव, सुनील कुमार जिला उपाध्यक्ष, देवेंद्र कुमार जिला सलाहकार, प्रवीण कुमार जिला संगठन मंत्री, भूप सिंह सैणी प्रधान चच्योट खंड, चांद राम सचिव, लूदरमणि कोषाध्यक्ष, उमेश कुमार मुख्य सलाहकार, धनदेव, किशोरी लाल सह सचिव, संजीव कुमार सह सचिव, इंद्र सिंह संगठन सचिव समेत अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।