टासी जोेंग के पास लगाएंगे कूड़ा संयंत्र

बैजनाथ –पांच दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन हो गया। समापन समारोह में विधायक मुलख राज प्रेमी ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और खीर गंगा घाट, महाकाल मंदिर और दियोल के तत्तवानी में गर्म पानी के चश्मे को विकसित करने के लिए जल्द ही प्रारूप तैयार करके धन की व्यवस्था करके कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैजनाथ-पपरोला नंप के सबसे बड़ी समस्या डंपिंग साइट की है और टासी जोंग के समीप 50 कनाल भूमि पर कूड़ा संयत्र की स्थापना करके लोगों को इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ वह भी मेले के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाए हैं और आगामी वर्ष समस्त कमियों को दूर करके मेले को बेहतर तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने अनुज आचार्य द्वारा संपादित स्मारिका का विमोचन करने के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं व मेले के आयोजन में सहयोग करने वाले लोगों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया।