ट्रैक्टर चलाने में एक्सपर्ट डॉगी

इनसान के लिए सबसे वफादार जानवर डॉग अपनी इंटेलिजेंस के मामले में भी किसी से कम नहीं होता। इसका जीता-जागता उदाहरण है यह डॉग जो खुद ट्रैक्टर चलाता है। यकीन नहीं हुआ न। पर यह सच है। नॉर्दर्न आयरलैंड में रहने अल्बर्ट रीड का रैंबो दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। ऐसा इंटेलिजेंट डॉग आपने अपनी लाइफ में कभी नहीं देखा होगा। छह साल के रैंबो के मालिक अल्बर्ट ने बताया कि खेते में वे जब भी काम करते हैं, तो उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होता। उनका यह मेहनती डॉग जुताई, कटाई से लेकर हर काम में उनके साथ होता है। उन्होंने कहा कि जब यह ट्रैक्टर चलाता है तो इसे देख लोग यकीन नहीं कर पाते हैं। ट्रैक्टर चलाने के लिए अल्बर्ट ने अपने डॉग को बच्चे की तरह खास ट्रैनिंग दी है। अल्बर्ट के इशारे पर वह स्टीयरिंग दाएं या बाएं भी मोड़ देता है। अल्बर्ट ने अपने मास्टर ट्रैक्टर में इस डॉग के लिए एक खास ऊंची सीट भी लगाई है, जिस पर बैठकर वह टैक्टर चलाता है। किसानी करने से पहले ट्रक ड्राइवर रहे अल्बर्ट ने कहा कि जब यह छोटा पपी था तभी इसके टेलेंट का पता चल गया था।